Home > Education > डीसी ने केजीबीवी सुंदरनगर व सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली ढेर सारी खामियां

डीसी ने केजीबीवी सुंदरनगर व सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली ढेर सारी खामियां

केजीबीवी मॉडर्न किचन इंचार्ज और सदर अस्पताल के प्रबंधक को लगाई गई फटकार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
डीसी विजया जाधव ने बुधवार को सुंदरनगर जाकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केजीबीवी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बड़े पैमाने पर गंदगी और अव्यवस्था नजर आई। इस पर डीसी ने वार्डन और किचन इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण में मिला की रात्रि प्रहरी ड्यूटी पर नहीं थे। चीजें अस्त-व्यस्त थीं। खाने के बर्तन गंदे पड़े थे। पका हुआ भोजन खुले में रखा था। इसी को छात्राओं को खिलाया जाता है। डीसी ने इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधीक्षक दोनों को शोकाज कर दिया है। जवाब आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खास महल सदर अस्पताल में भी साफ सफाई नहीं थी।

यह भी पढें – आज होगा त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान

होमगार्ड और आउटसोर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं थे। मरीज के साथ बिस्तर पर उनके परिजन भी सो रहे थे। इस पर डीसी ने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई। ड्यूटी रोस्टर मांगा तो वहां मौजूद स्टाफ ने ड्यूटी रोस्टर नहीं दिया। इमरजेंसी में इतनी कुव्यवस्था पर अस्पताल प्रबंधक से 2 दिन में हालात सुधारने अन्यथा कार्यवाही झेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान भी डीसी के साथ एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, निशु कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे।

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!