न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी व एसएसपी समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार की रात ईद मिलादुन्नबी को लेकर मानगो के चेपापुल से मानगो चौक तक पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी विजया जाधव के साथ एसएसपी प्रभात कुमार, एडीएम एनके लाल, ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, ग्रामीण एसपी, मानगो थाना प्रभारी, उलीडीह थाना प्रभारी, आजाद नगर थाना प्रभारी, सीओ आदि मौजूद थे। डीसी व एसएसपी और अन्य अधिकारियों का काफिला वाहनों से चेपापुल तक पहुंचा। जहां सभी अधिकारी उतर गए और यहां से पैदल मानगो चौक की तरफ रवाना हुए। मानगो चौक और चेपापुल से आगे बढ़ते ही कई जगह डीजे बजाया जा रहा था। डीसी ने डीजे बंद कराया। मानगो के रोड नंबर 13 ए के पास दो बुलेट और फिर उसके आगे एक बाइक को जब्त किया गया है। बाइक का साइलेंसर निकाल कर युवक दौड़ा रहे थे। अधिकारियों ने मानगो के गांधी मैदान के पास रोड नंबर 2 पर खड़े होकर हालात का जायजा लिया। इसके बाद रोड नंबर 1 हनुमान मंदिर के पास सुरक्षा व्यवस्था देखी। जवाहर नगर रोड नंबर 14 के पास स्थित मंदिर की भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जहां मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात की गई है और बैरिकेडिंग भी की गई है। गौरतलब है कि रविवार की सुबह मानगो के गांधी मैदान से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलेगा। इसी को लेकर डीसी और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। जुलूस को लेकर जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की तैनाती की है। एक कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी रैफ भी लगाई गई है।