जमशेदपुर : सेना का अधिकारी बन साइबर अपराधियों ने मानगो के कुंवर बस्ती के रहने वाले ईंट व्यापारी राणा प्रताप सिंह के अकाउंट से रुपए उड़ा दिए हैं। राणा प्रताप सिंह ने इस मामले में गुरुवार को बिष्टुपुर के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने साइबर थाना पुलिस को बताया कि साइबर ठग ने उन्हें खुद को सेना का उच्च अधिकारी बताते हुए सोनारी के मिलिट्री कैंप में ईंट सप्लाई देने की बात कही और कहा कि बिल प्रोसेस और ऑर्डर देने के लिए 12 हजार 500 रुपए जमा कर दीजिए। इस पर उन्होंने 12 हजार 500 रुपए जमा कर दिए। उनके अकाउंट में बचे ₹30 हजार रुपए थे जो। ये रुपए अपने आप एकाउंट से कट गए। इसके बाद, राणा सिंह ने एक ट्रक ईंट भेज दी थी। गाड़ी के ड्राइवर को उन्होंने फोन किया तो ड्राइवर ने बताया कि वह लोग सोनारी एयरपोर्ट के पास खड़े हैं। लेकिन, किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। जो नंबर उन्हें दिया गया था वह बंद था। इसके बाद राणा प्रताप सिंह समझ गए कि साइबर ठगों ने उन्हें ठग लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Cyber Thugs, Cyber thugs stole money from the account of a brick merchant posing as an army officer., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सेना का अधिकारी बन मानगो में ईंट कारोबारी के अकाउंट से साइबर ठगों ने उड़ाए रुपए