न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साइबर बदमाशों ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन नगर की रहने वाली रजनी गाड़ी नामक महिला के खाते से ₹97000 उड़ा लिए हैं। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड शाखा का अधिकारी बताया और कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस होना है।
इसके लिए ₹6000 लगेंगे और रजनी से एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया और इसके बाद उनके खाते से ₹97000 की निकासी कर ली। रजनी मूल रूप से रांची के नामकुम की रहने वाली है। बिष्टुपुर साइबर थाने में मामले की शिकायत कर दी गई है।