जमशेदपुर : साइबर बदमाशों ने मंगलवार को आजाद नगर में गोल्ड लीफ के सुरक्षा गार्ड नीमडीह के रहने वाले रतनलाल के एटीएम से ₹24000 उड़ा लिए हैं। गोल्ड लीफ का सुरक्षा गार्ड पारडीह में एटीएम में पैसा निकालने गया था। वहां साइबर बदमाश मौजूद थे। एटीएम मशीन में रतनलाल का एटीएम फंस गया। इस बीच तीन युवक वहां पहुंचे और अपने साथी को इंजीनियर बता कर बात कराई और कहा कि वह एटीएम कार्ड यहां से निकाल देगा। इसके बाद घर तक पहुंचा देगा। थोड़ी देर में ही रतन के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके मोबाइल से 24 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – अंग्रेजी शराब ले लो, आवाज़ लगा खुलेआम बेची जा रही मानगो बस स्टैंड पर अवैध अंग्रेजी शराब, फिर एक हुआ गिरफ्तार