न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले अब्बास अली का अकाउंट से बदमाशों ने 32000 रुपए पार कर दिए हैं। अब्बास अली ने घटना की प्राथमिकी गुरुवार को आजाद नगर थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही बदमाश को पकड़ लिया जाएगा। अब्बास अली ने बताया कि वह बुधवार को केनरा बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए थे। उनका अकाउंट केनरा बैंक में है। लेकिन केनरा बैंक का एटीएम बंद था। इसके बाद एक्सिस बैंक में गए। एक्सिस बैंक में उनका कार्ड अंदर चला गया। मशीन से नहीं निकल रहा था। उन्होंने बताया कि पीछे एक युवक खड़ा था। उसने कहा कि आप एक्सिस बैंक जाइए तो आपका कार्ड निकलेगा। अब्बास अली ने बताया कि वह समझ नहीं पाए। वह एक्सिस बैंक चले गए। उन्होंने बताया जब वह एक्सिस बैंक जा रहे थे तभी रास्ते में मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 32000 रुपए निकल गए हैं। एक्सिस बैंक के मैनेजर ने कहा कि एटीएम मशीन के पास जाइए। वहीं इंजीनियर पहुंचेगा। इसके बाद वह फौरन एटीएम मशीन के पास पहुंचे। तो देखा कि मशीन खुली हुई थी और उनका एटीएम गायब था। इसके बाद वह आजाद नगर थाना गए तो आजाद नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज नहीं की गई। थाना में कहा गया कि यह साइबर क्राइम है। बिष्टुपुर साइबर थाना जाइए। इसके बाद वह बिष्टुपुर साइबर थाना पहुंचे और वहां साइबर थाना में मौजूद दरोगा ने कहा कि यह साइबर क्राइम नहीं है। आजाद नगर थाना में ही प्राथमिकी दर्ज होगी। इसके बाद अब्बास अली आजाद नगर थाना आए और यहां प्राथमिकी दर्ज कराई। अब्बास अली ने बताया कि साइबर थाने में कई लोग आए थे। जिनका एटीएम मशीन में एटीएम फंस जाने के बाद रुपया निकाला गया था। उन्होंने बताया कि आजाद नगर में भी अंजुम परवीन नाम की एक महिला का कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया था और उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपए की निकासी हो गई थी।