इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की 13 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया है। सोमवार की सुबह पुरामुफ्ती बाजार में व्यापारी की बेटी का सरेराह अपहरण कर लिया गया था। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कानपुर-प्रयाग राज रोड पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने छानबीन शुरू ही की थी, तब तक पता चला कि किशोरी चौफटका के पास मंदिर में बैठी हुई है। पुलिस के मुताबिक वह अवसाद की अवस्था में है। सामान्य होने पर अपहरणकर्ताओं के बारे में पूछताछ की जाएगी। कबाड़ व्यवसायी की बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे किशोरी दरवाजे पर बैठी थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। परेशान घर वालों ने सूचना पुरामुफ्ती कोतवाली को दी। पड़ोसियों का कहना था कि बच्ची को कार सवार युवक उठा ले गए हैं। पुलिस के ढीले रवैए की वजह से नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज-कानपुर रोड पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा तक आवागमन बाधित रहा। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर रूपेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर किशोरी की बरामदगी का आश्वासन लोगों को देकर जाम खत्म कराया। इसके बाद किशोरी की खोजबीन शुरू की गई। सारे थानों में फोटो भेजा गया। पुलिस के साथ परिवार वाले भी खोजबीन में लगे रहे। करीब 6 घंटे बाद दोपहर में कुछ लोगों ने किशोरी को चौपटका इलाके में मंदिर के पास बैठा देखा। तो पुलिस को इसकी सूचना दी। घरवाले और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर। किशोरी को घर लेकर आए। पुलिस ने पूछताछ की कोशिश की लेकिन किशोरी काफी डरी और सहमी थी। इसकी वजह से अपहरणकर्ताओं के बारे में किशोरी से पूछताछ नहीं हो सकी। पिता तथा अन्य लोगों का आरोप था कि कार सवार लोगों ने किशोरी का अपहरण किया था। उधर, पुरामुफ्ती कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोरी का बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी