न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में अजय पांडे पर अपराधियों ने फायरिंग की है। अजय पांडे एफसीआई में रेलवे साइडिंग में ठेकेदार हैं। फायरिंग की इस घटना में अजय पांडे घायल हो गए हैं। उनको टीएमएच में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि अजय पांडे के बाएं पैर पर गोली लगी है। सूचना पाकर पुलिस भी टीएमएच पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अजय से पूछताछ की कोशिश की। लेकिन अभी वह कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताते हैं कि अजय पांडे उर्फ भोला पांडे अपने पार्टनर राजू को बाइक पर छोड़कर पर लेकर सड़क तक छोड़ कर वापस जा रहे थे।
तभी बदमाशों ने उन पर गोली चलाई। प्रत्यक्षदर्शी राजू का कहना है कि गोली चलते ही उसने पीछे देखा तो तीन बदमाश अजीत गुप्ता, आयुष और पवन तमंचा लेकर दौड़ रहे थे।
अजीत गुप्ता और पवन कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है। जबकि, आयुष कीताडीह का रहने वाला है। राजू ने बताया कि यह तीनों बदमाश रंगदारी वसूलते हैं। जिस ठेकेदार को कहीं काम मिलता है तो उससे कमीशन और रंगदारी की मांग करते हैं।
हालांकि, उसे यह नहीं माएसपी सुधांशु जैनलूम कि इन बदमाशों ने अजय पांडे से रंगदारी मांगी थी या नहीं। राजू ने बताया कि वह यह नहीं देख पाया कि गोली किसने चलाई थी।
उसने देखा तो तीनों बदमाश हाथ में तमंचा लेकर घटनास्थल से भाग रहे थे। सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। तीनों बदमाश बाइक से आए थे। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Pingback : कपाली थाने के कांस्टेबल धीरू रजत के कहने पर हो रहा था गोवंश की तस्करी का कारोबार, आरोपी ने स्थानीय
Pingback : बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में लिकड़ी पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - News Bee