जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के गोबरघुसी से एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। किशोरी के पिता के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
परसुडीह थाना क्षेत्र के सालगाझड़ी में घर में घुसकर मोबाइल और पावर बैंक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
परसुडीह थाना क्षेत्र के साल का घड़ी में घर में घुसकर अज्ञात चोर ने मोबाइल और पावर बैंक पार कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मोबाइल के मालिक गणेश बेसरा के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एएसआई इनामुल हक खान इस मामले की जांच करेंगे।
गोलमुरी में दुकान से सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, एक फरार
गोलमुरी थाना क्षेत्र में गोलमुरी से संजीव कुमार सिंह की दुकान से सामान चोरी हो गया। संजीव कुमार सिंह मानगो के डिमना रोड स्थित मून सिटी के रहने वाले हैं। संजीव कुमार के आवेदन पर पुलिस ने गोलमुरी के टूइलाडूंगरी के रहने वाले सिंपी कालिंदी और सिदगोड़ा के बारीडीह बस्ती के अंशु कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने सिंपी कालिंदी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी की रहने वाली महिला के साथ छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज
एमजीएम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी की रहने वाली महिला के साथ छेड़खानी हुई है। इस मामले में महिला के आवेदन पर पुलिस ने अरुण पांडे और अरुण पांडे के बेटे प्रियांशु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। शुक्रवार को पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सुंदर नगर थाना क्षेत्र के केड़ो की रहने वाली विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल में किया गया प्रताड़ित, प्राथमिकी दर्ज
सुंदर नगर थाना क्षेत्र के केड़ो की रहने वाली चांदनी कर्मकार को उसके ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। इस मामले में चांदनी कर्मकार के आवेदन पर पुलिस ने राजेश कर्मकार और उसकी मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आरोपी बारीडीह बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस शुक्रवार को मामले की जांच में जुट गई है।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली गई है। यह बाइक भवानी शंकर पटेल की है। भवानी शंकर पटेल के आवेदन पर पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बाइक की तलाश की जा रही है।
परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा कृति मैदान के पास एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज
परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा कृति मैदान के पास एक व्यक्ति सोनू शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। सोनू शर्मा बावनगोड़ा का ही रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने सोनू शर्मा के आवेदन पर शुक्रवार को अप्पू मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अप्पू मिश्रा की तलाश में जुट गई है। बताते हैं कि पुराने विवाद में यह हमला हुआ है।
इसे भी पढ़ें – मानगो के गांधी मैदान में सभा कर ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने किया यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध
Crime report, Crime report: Kidnapping of teenager from Gobarghusi of Patmada police station area, FIR lodged, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, क्राइम रिपोर्ट, क्राइम रिपोर्ट : पटमदा थाना क्षेत्र के गोबरघुसी से किशोरी का अपहरण, जमशेदपुर न्यूज़, प्राथमिकी दर्ज