न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ ने झारखंड सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण का ऐलान किए जाने की खुशी में लड्डू वितरण किया। कांग्रेसियों ने महा गठबंधन सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि 27% आरक्षण की लड़ाई पिछड़ा वर्ग कई साल से लड़ रहा था। लेकिन किसी सरकार ने उसे 27% आरक्षण नहीं दिया। अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण का ऐलान कर दिया है। कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार हमेशा जनहित को ध्यान में रखकर ही फैसले लेती है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग ने भाजपा से भी 27% आरक्षण की मांग की थी। लेकिन भाजपा ने 27% आरक्षण देने से इंकार कर दिया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का तोहफा दिया है। इस पर कांग्रेसी काफी खुश हैं।
Congress OBC leader districtbute Laddu after declaration of 27 percent Reservation for OBC in Sakchi Round about in Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ ने पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण का ऐलान होने की खुशी में साकची गोल चक्कर पर बांटा लड्डू, जमशेदपुर न्यूज़