न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में डीसी ऑफिस पर कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। कांग्रेसी नेताओं अजय समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया। कांग्रेसियों ने हल्ला बोल के दौरान जमकर बवाल किया। इसके चलते पुलिस को पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय खान के अलावा प्रिंस सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, फिरोज खान, मौलाना अंसार खान, आफताब सिद्दीकी समेत दर्जनभर नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेसी नेताओं ने सड़क जाम कर दी थी। इसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया था। जाम लग गया था। एसडीओ ने कांग्रेसी नेताओं को सड़क से हटने को कहा। लेकिन वह तैयार नहीं हुए। इसके बाद पीसीआर से फोर्स बुलाई गई और कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर एक बस में भरकर साकची थाना ले जाया गया। साकची थाने में भी कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया और बवाल किया। बाद में सबको छोड़ा गया।