न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम 30 जनवरी और 31 जनवरी को है। इसे लेकर, तैयारी चल रही है। कांग्रेस और झामुमो नेताओं ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में बैठक की। बैठक कर तैयारी का जायजा लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बड़ी चालाकी से मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों का श्रेय राहुल गांधी को दिया। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव प्रचार में आए थे, तो उन्होंने कहा था कि यूपीए सरकार पुरानी पेंशन लागू करेगी। वर्तमान सरकार ने जो नई योजनाएं चलाई हैं या जो भी अच्छा काम कर रही है उसका जिक्र करते हुए बड़ी चालाकी से आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि उन सब का जिक्र राहुल गांधी ने किया था और राहुल गांधी के ही बताए हुए योजनाओं और कार्यों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धरातल पर उतार रहे हैं। जुगसलाई के रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भाजपा कार्यकाल में हुआ था। इसका भी श्रेय कांग्रेस ने लिया। स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस के बन्ना गुप्ता मानगो में फ्लाईओवर और एमजीएम अस्पताल में भव्य अस्पताल का निर्माण करा रही है। वह कांग्रेस के खाते में पहले से ही है। जबकि, झामुमो के नेता मोहन कर्मकार ने विकास कार्यों को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डीबीएमएस स्कूल में समीक्षा बैठक करेंगे। यहां सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर जाएंगे। वहां से मुख्यमंत्री गोपाल मैदान जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जुगसलाई में नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें – जमशेदपुर पुलिस सोमवार को साकची थाना परिसर में खोए और चोरी हुए 500 मोबाइल का करेगी वितरण, एसएसपी ने लिया स्थल का जायजा
CM हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर निर्मल गेस्ट हाउस में कांग्रेस, Congress and JMM meeting at Nirmal Guest House regarding CM Hemant Soren's program, Congressmen gave credit to Rahul Gandhi for the work done by CM, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़