Home > Business > Jamshedpur: टाटा मोटर्स की एक यूनियन के कमेटी मेंबर पर लगा बाई सिक्स महिला से छेड़छाड़ का आरोप, टेल्को वर्कर्स यूनियन ने उठाई जांच की मांग

Jamshedpur: टाटा मोटर्स की एक यूनियन के कमेटी मेंबर पर लगा बाई सिक्स महिला से छेड़छाड़ का आरोप, टेल्को वर्कर्स यूनियन ने उठाई जांच की मांग

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की एक यूनियन के कमेटी मेंबर पर एक बाई सिक्स कर्मी महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। महिला ने मामले की शिकायत लाइन नंबर 3 वर्ल्ड ट्रक के एजीएम से की है। इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच महिला एथिक्स कमेटी को सौंप दी गई है। बताते हैं कि आरोपी कमेटी मेंबर जिस यूनियन से जुड़ा है वह यूनियन मामले को दबाने की कोशिश में जुटी हुई है। टेल्को वर्कर्स यूनियन ने मामले की जांच की मांग की है।

You may also like
टेल्को वर्कर्स यूनियन ने टाटा मोटर्स में 20% बोनस की उठाई आवाज, प्लांट हेड को लिखा पत्र
टाटा मोटर्स में कार्य अवधि से अधिक काम लेने के मामले में क्लीन चिट मिलने के खिलाफ उठाई आवाज, टेल्को वर्कर्स यूनियन ने मुख्य कारखाना निरीक्षक को घेरा
Tata Motors : बाई सिक्स कर्मियों से हस्ताक्षर करा उनका हक मारने की साजिश, टेल्को वर्कर्स यूनियन ने उठाई विरोध में आवाज
Tata Motors : बाई सिक्स कर्मियों को पुराने ग्रेड में बैक वेजेस के साथ स्थाई किया जाए, हम यही चाहते हैं, टेल्को वर्कर्स यूनियन ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन व टाटा मोटर्स प्रबंधन पर किया पलटवार+वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!