जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा बस्ती में पटाखे के बारूद से गुरुद्वारा स्कूल में कक्षा 2 का छात्र 8 वर्षीय आर्यन पांडे झुलस गया है। झुलसे हुए बच्चे को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बुधवार को बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। ळ ने बताया की गुरुद्वारा बस्ती में मोहल्ले में काफी पटाखे दागे गए थे। यह दगे हुए पटाखे इधर-उधर पड़े हुए थे। इसमें से बच्चे बारूद निकल रहे थे। तभी एक पटाखे में विस्फोट हो गया और इससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया।