Home > Politics > Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास में छापामारी कर बरामद किए 36 लाख रुपए, दो कार भी जब्त, सीएम पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास में छापामारी कर बरामद किए 36 लाख रुपए, दो कार भी जब्त, सीएम पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी ने छापामारी की है। छापामारी कर यहां से 36 लाख रुपए बरामद करने का दावा किया गया है। साथ ही यहां से ईडी बीएमडब्ल्यू कार भी जब्त करके ले गई है। दो कार जब्त करने की बात कही जा रही है। ईडी की इस कार्रवाई से साफ है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं। अभी इस बारे में कोई जानकारी किसी को नहीं दी जा रही है। नेताओं का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री का पता नहीं चल पाया है। मुख्यमंत्री का चार्टर्ड प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है। मुख्यमंत्री के ड्राइवर से भी ईडी ने पूछताछ की है कोई कुछ नहीं बता पा रहा मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले अधिकारियों के फोन भी बंद हैं। दूसरी तरफ झामुमो के नेताओं का कहना है की मुख्यमंत्री दिल्ली किसी काम से गए हैं। लेकिन कोई यह नहीं बता पा रहा कि मुख्यमंत्री कहां हैं। ना ही मुख्यमंत्री अब तक सामने आए हैं। उनका कोई बयान भी नहीं आया है। लेकिन, ईडी जिस तरह की कार्रवाई कर रही है उससे साफ है कि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उधर, झामुमो का कहना है कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने की वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है। सत्ता पक्ष के विधायक दोपहर को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे। इसमें झामुमो की अगली रणनीति तय होगी। यह भी हो सकता है कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया जाए।

You may also like
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित
Swarnarekha Arti : सोनारी में 13 और 14 जनवरी को आयोजित होगा दो मोहानी संगम महोत्सव
Jawahar Nagar : चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!