जमशेदपुर : जमशेदपुर के नेशनल हाईवे 33 स्थित बालिगुमा मैदान में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 7 मार्च गुरुवार को मेघा डेयरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बालिगुमा मैदान में तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को डीसी अनन्य मित्तल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने देखा कि कार्यक्रम स्थल पर कहां से आवागमन होगा। किधर से निकासी होगी। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। परिसर की बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। मुख्यमंत्री के काफिले के आवागमन के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे। इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर एडीएम ला एंड ऑर्डर के अलावा झारखंड स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन के जीएम, जिला परिवहन अधिकारी, डीपीआरओ, नगर निकाय के अधिकारी, भवन निर्माण के अधिकारी आदि मौजूद रहे।