न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीजीपीएसी के हाल ही में 11 जनवरी को संपन्न हुए चुनाव का विरोध शुरू हो गया है। सीजीपीसी चुनाव के उम्मीदवार व रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रेसिडेंट हरमिंदर सिंह मिंदी ने चुनाव का विरोध करते हुए मंगलवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीसी से मांग की कि चुनाव नियमानुसार संवैधानिक तरीके से नहीं हुआ है। चुनाव असंवैधानिक तरीके से संपन्न कराया गया है। इसलिए इस चुनाव को रद्द किया जाए। हरमिंदर सिंह मिंदी ने बताया कि इस चुनाव में सीतारामडेरा और टीनप्लेट गुरुद्वारा को मतदान का अधिकार नहीं दिया गया। यही नहीं चुनाव संपन्न कराने के लिए बनी 5 सदस्यीय कमेटी ने पक्षपात करते हुए भगवान सिंह के कहने पर एकाएक चुनाव का ऐलान कर दिया और कहा कि चुनाव कल होगा। जबकि मतदान की तारीख की सूचना उम्मीदवारों को भी नहीं दी गई। हरविंदर सिंह मिंदी ने कहा कि उन्हें मतदान की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई। इस तरह अन्य उम्मीदवार तैयारी भी नहीं कर सके। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन असंवैधानिक तरीके से हुए इस सीजीपीसी के चुनाव को रद्द करे और दोबारा चुनाव की प्रक्रिया की जाए। प्रतिनिधिमंडल में हरमिंदर सिंह मिंदी, हरविंदर सिंह मंटू, तरसेम सिंह सेमे, अवतार सिंह भाटिया, गुरदीप सिंह काका, तरविंदर सिंह मरवाह, दविंदर सिंह, मनजीत सिंह गिल, सतबीर सिंह गोल्डू, जितेंद्र सिंह शालू, अजीत सिंह गंभीर, कुलवंत सिंह, बलबीर सिंह, दलबीर सिंह, हरभजन सिंह, दलजीत सिंह आदि शामिल थे.
यह भी पढें –पशुपालन विभाग के कर्मियों ने मानदेय देने और नियमित करने की मांग को लेकर साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
Pingback : को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा ने कोल्हान विश्वविद्