जमशेदपुर : रामकृष्ण मिशन सोसायटी का बिष्टुपुर में शताब्दी समारोह शुरू हो गया है। यह शताब्दी समारोह 25 जनवरी तक मनाया जाएगा। 23 जनवरी शुक्रवार को शताब्दी समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ के महासचिव स्वामी सुमित्रानंदन जी महाराज थे। इस सत्र के मुख्य वक्ता के तौर पर रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ से आए तीन स्वामियों ने अपना प्रवचन दिया।
इस समारोह में तीन सत्र में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रथम सत्र में सुबह 9:00 बजे से 12 बजे तक। दूसरा सत्र दोपहर बाद ढाई बजे से पांच बजे तक और फिर शाम को पांच बजे से 9:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विख्यात तबला वादक, संगीतज्ञ और गायक ने हिस्सा लिया।