जमशेदपुर : एक्सएलआरआई में समर्थ संस्था की तरफ से करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया गया। इस करियर काउंसलिंग फेयर में 700 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 450 से अधिक छात्र-छात्राएं करियर काउंसलिंग के लिए पहुंचे। सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस, बाल्डविन हाईस्कूल, डीएवी, जेएच तारापोर और लोयोला के छात्रों ने एक्सएलआरआई पहुंचकर करियर काउंसलिंग का फायदा उठाया। इस करियर काउंसलिंग फेयर में मशहूर करियर काउंसलर नीना मुखर्जी भी मौजूद रहीं। छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल करियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी गई। इसके अलावा, नई जॉब के मौकों की तलाश करना और अपने निजी अनुभवों के लाभ उठाने के तरीके भी बताए गए। करियर काउंसलिंग में छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी, फैशन जर्नलिज्म और डिफेंस के अलावा परंपरागत सेक्टर जैसे इंजीनियरिंग, बी काम, सिविल सर्विसेज आदि के विभिन्न अवसर की जानकारी दी गई। नीना मुखर्जी ने अपने भाषण में अपनी 15 साल की इंडस्ट्री की नौकरी के अनुभव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किए। कार्यक्रम के आयोजन में एक्सएलआरआई के 140 स्टूडेंट का भी योगदान रहा।