न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में विकास जानी नामक व्यक्ति के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान पार कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने विकास जानी के रिश्तेदार सुखदेव सिंह के आवेदन पर 7 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को चोरी की घटना के मुख्य आरोपी गोपाल कुमार साहू को गिरफ्तार किया। गोपाल कुमार साहू बागबेड़ा के बजरंग टेकरी का रहने वाला है। इससे पूछताछ की गई।
पूछताछ में गोपाल के बताने पर चार किशोर भी पकड़े गए हैं।इन चारों किशोरों के निशानदेही पर पुलिस ने सोने की दो चेन, सोने की एक अंगूठी, सोने का दो लाकेट, चांदी की अंगूठी, दो जोड़ा कान की बाली, अल्मुनियम और स्टील के बर्तन, दो होम थिएटर, एक ड्रिल मशीन, एक माइक, एक एंड्राइड मोबाइल, कपड़े जूते और 70 हजार रुपए नकद बरामद कर लिया है। यह सब चोरी का माल है। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि गोपाल कुमार साहू को जेल भेज दिया गया है। जबकि, 4 किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।