न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: शहर में तमिलनाडु की तर्ज पर अब छाछ के स्टाल लगाए जा रहे हैं। साकची में डीसी ऑफिस में मंगलवार को छाछ का स्टाल लगाया गया। इसका उद्घाटन डीआरडीए के निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा ने किया। छाछ का यह स्टाल शहर के व्यवसायियों द्वारा लगाया जा रहा है। व्यवसाई गिरिधर मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में पानी की जगह मटके में छाछ रखकर पिलाया जाता है और वहीं की तर्ज पर अब जमशेदपुर में भी छाछ पिलाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि डीसी ऑफिस के अलावा बिष्टुपुर थाना और एक्सएलआरआई में भी छाछ पिलाने का स्टाल लगाया गया है। इन तीनों स्टाल पर लोगों को पूरी गर्मी निशुल्क छाछ पिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोज इन तीनों स्टाल पर 50-50 लीटर छाछ रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि छाछ का स्टाल लगाने में रमाडा होटल, मद्रासी होटल और एक्सएलआरआई ने सहयोग किया।
इसे भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, डीसी ने साकची में की मीटिंग