न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : नक्शा विचलन के खिलाफ चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई के मामले में बिल्डर्स एसोसिएशन हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को बिष्टुपुर में बीएस टावर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने की। प्रभाकर सिंह ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि बिल्डर एसोसिएशन हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखे और सरकार से भी अपील करे कि कोर्ट और सरकार जमशेदपुर में जनता की बढ़ रही आबादी, वाहनों की बढ़ती समस्या आदि को ध्यान में रखते हुए नक्शा विचलन वाली समस्या का समाधान करे। बिल्डर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर काफी पुराना शहर है। इसमें बिल्डरों को काफी दिक्कत आ रही है। सरकार को इसे हल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- साकची के गेस्ट हाउस में छापामारी के बाद पकड़ा गया सेक्स रैकेट, कई प्रेमी युगल गिरफ्तार