न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बहरागोड़ा के साकरा गांव में पुआल काटने के दौरान एक व्यक्ति सुदर्शन माझी का दोनों हाथ कट गया है। सुदासी माझी का पहले बांया हाथ मशीन में घुसा। बायां हाथ बचाने के लिए उसने अपना दाहिना हाथ लगाया तो दाहिना हाथ भी मशीन में चला गया। इस तरह उसका दोनों हाथ पांच दिन पहले कट गया। परिजनों ने घायल व्यक्ति को उड़ीसा के बारीपदा में भर्ती कराया था। वहां से निकाल कर फिर बहरागोड़ा के स्थानीय अस्पताल लाए। जहां से घायल व्यक्ति को गुरुवार को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजन 108 नंबर एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को एमजीएम अस्पताल लाए हैं। यहां इमरजेंसी में भर्ती कराने के बाद उसका इलाज कराया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि घायल व्यक्ति नंदकिशोर पाल के घर पुआल की कटाई कर रहा था। तभी यह हादसा हुआ। घायल सुदासी माझी की उम्र 55 साल है। परिजनों ने बताया कि उसके इलाज का सारा खर्च नंदकिशोर पाल उठा रहे हैं और उन्होंने मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया है।