न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सोमवार को परेड में आठ प्लाटून ने हिस्सा लिया था। इसमें एनसीसी बालक प्लाटून को पहला स्थान मिला है। एनसीसी बालिका प्लाटून को दूसरा और जिला पुलिस बल महिला की प्लाटून को तीसरा स्थान मिला है। तीनों प्लाटून के कमांडर को शील्ड देकर स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया। परेड का नेतृत्व कर रहे सार्जेंट मेजर सेकेंड इन कमांड को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।