Jamshedpur : स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) द्वारा गठित चयन समिति ने पहली बार बास्केटबॉल ( Basketball ) फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी. सिंह को टैलेंट इंडिया आइडेंटिफिकेशन एंड डेवलपमेंट कमेटी में नामित किया है। यह समिति देश के सर्वोच्च खेल सम्मान प्राप्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों से मिलकर बनी है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ियों को खोजकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।
Basketball : JP सिंह के चयन से उत्साह
इस कमेटी का लक्ष्य भारतीय बास्केटबॉल टीम महिला और पुरुष दोनों को एशियन चैंपियनशिप से लेकर ओलंपिक तक मजबूत बनाना और वैश्विक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करना है। जेपी. सिंह के चयन से झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन और राष्ट्रीय बास्केटबॉल ( Basketball) महासंघ के सदस्यों में उत्साह है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अर्जुन ओढ़ब और महासचिव कुलविंदर सिंह गिल का आभार प्रकट किया है।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Goon : जमशेदपुर का तड़ीपार अपराधी सलमान गिरफ्तार, नहाने आया था घर
इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान और समाजसेवी मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने जेपी. सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में भारतीय बास्केटबॉल नई ऊंचाइयों को छुएगा।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur AQI : टेल्को इलाके में कंपनी क्वार्टर पर बुलडोजर चलाने से बढ़ा AQI
जेपी. सिंह ने इस उपलब्धि के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का अवसर है, और वे भारतीय बास्केटबॉल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेंगे। गौरतलब है कि जमशेदपुर में खेल का बड़ा स्कोप है। यहां बास्केटबॉल की भी टीम और कोच हैं।