न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में भोला पांडे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। भोला पांडे पर 18 दिसंबर को फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही मनोज दास को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों कैरेज कॉलोनी के अजीत गुप्ता व पवन मंडल और ट्रैफिक कॉलोनी के आयुष दास की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ओडिशा के जाजपुर में हैं। इस पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सोमवार को तीनों आरोपियों को पत्रकारों के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है। सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि उनके पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुआ है।
Barmaines police station arrested three accused who fired on Bhola Pandey, country made pistol and cartridges recovered, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, देसी पिस्टल व कारतूस बरामद, बर्मामाइंस थाना पुलिस ने भोला पांडे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार