इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : टेंपो टैक्सी विक्रम ड्राइवर क्लीनर यूनियन कौशांबी की कार्यकारिणी समिति की आपातकालीन बैठक मंगलवार को मंझनपुर में हुई। इस बैठक में यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद वैस पर गंभीर आरोप हटाते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उनकी जगह यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य ओसा निवासी बलराम पाल को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। यूनियन के मीडिया प्रभारी इमरान हैदर रिजवी ने बताया कि मोहम्मद वैस पर कई गंभीर आरोप थे। वह यूनियन को सहयोग नहीं दे रहे थे और यूनियन का रिन्यूअल रुकवाने की धमकी दे रहे थे। साथ ही मोहम्मद नसीम से उनकी रिश्तेदारी है और इसे लेकर उन्होंने यूनियन के महामंत्री फूल चंद्र गौतम पर नसीम के साथ सुलह समझौता करने का दबाव बनाया और जबरन मामले में सुलह करवाई थी।
इन्हीं सब आरोपों को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया और बलराम पाल को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया है। इस बैठक में गुलाब सिंह यादव, गुलाम हुसैन, फूलचंद्र गौतम, मोहम्मद कासिम, पूनम दुबे, निजाम अली, शिव भूषण गौतम, लक्ष्मण, गीता गौतम, रामदास, लक्ष्मण, गुलाम हुसैन, मोहम्मद कलीम, पूरण कश्यप आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो सिदगोड़ा के सूखा तालाब की रहने वाली युवती ने नदी में लगा दी छलांग, जांच में जुटी पुलिस