जमशेदपुर : कदमा फार्म एरिया में सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का बुधवार की रात उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने किया। विधायक समीर मोहंती ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमेटी ने अंग वस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि उन्हें पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया है। इसके लिए वह पूजा कमेटी के सदस्यों के आभारी हैं।
