जमशेदपुर : मानगो में इन दिनों रोज जाम लगता है। इससे स्टूडेंट को स्कूल जाने और लोगों को ऑफिस जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आम जनता को भी आवागमन में परेशानी होती है। इसे लेकर आजाद समाज पार्टी ने सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को ज्ञापन सौंप कर जाम से निजात की मांग की। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव नईम खान ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस हेलमेट और पेपर चेकिंग के नाम पर आम जनता को परेशान करती है। अवैध वसूली भी होती है। इससे भी लोगों को निजात मिलनी चाहिए। नईम खान ने बताया कि मानगो चौक से लेकर मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर तक रोज सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जाम लगता है। इससे लोग परेशान रहते हैं। फैक्ट्री से और शहर के बाहर से आने वाली बड़ी गाड़ियों के चलते यह जाम लगता है। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष मजहर खान, जिला उपाध्यक्ष रोहित दीप सिंह, उपाध्यक्ष सनी सामड, कोषाध्यक्ष दिलशाद खान के अलावा मनजीत सिंह, दीप सिंह, सरायकेला खरसावां प्रभारी इम्तियाजउद्दीन, राजू मुखी, जिला युवा महासचिव जिब्रान सिद्दीकी, जिला सचिव कफील अहमद आदि मौजूद थे।
., Azad Samaj Party, Azad Samaj Party submitted memorandum to DC demanding relief from traffic jam in Mango, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: मानगो में जाम से निजात की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, Jharkhand News, Mango traffic Jam, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, मानगो जाम, मानगो ट्रैफिक जाम