जमशेदपुर : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीसी ऑफिस में एक आयुष्मान हेल्पडेस्क स्थापित की जाए। क्योंकि लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचते हैं और उन्हें परेशान होना पड़ता है। इसके अलावा डीसी ऑफिस में जन शिकायत केंद्र बनाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया। ताकि अपनी शिकायत लेकर आए लोगों को अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े। वह एक जगह अपनी शिकायत दे दें और जिस कार्यालय से संबंधित शिकायत हो वहां पहुंच जाए। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके काम के बंटवारे की जानकारी ली और पूछा कहीं कोई समस्या तो नहीं है। निर्देश दिया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर दफ्तर आएं और बायोमीट्रिक अटेंडेंस जरूर बनाएं। उन्होंने सभी कार्यालयों की 2 दिनों के अंदर समुचित साफ-सफाई करने और फाइलों को अच्छी तरह रखने का निर्देश दिया। कोरिडोर और कार्यालयों में रखे अनावश्यक फर्नीचर और मशीनी उपकरण को हटाने और दस्तावेजों को ठीक से रखने की हिदायत भी दी। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्वाचन कार्यालय, नजारत दफ्तर, नीलाम पत्र शाखा कार्यालय, विधि शाखा के कार्यालय, डीसी कोर्ट, सभागार, एनआईसी कक्ष, जारनेटर कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें – डिमना बस्ती की रहने वाली महिला को उसके पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला, महिला ने की जान देने की कोशिश
Pingback : हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने साकची में निकाला मशाल जुलूस – News Bee