न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पारस नगर के रहने वाले ऑटो चालक मनोज यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। हत्या की घटना की सूचना परिजनों को शुक्रवार को मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहां से शव ले जाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। यहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया क्या। परिजनों का कहना था कि पुलिस ने बिना सूचना दिए ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस ने इस बात की जांच नहीं की कि मनोज यादव के साथ क्या हुआ और कैसे उसकी जान गई। पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें सूचना मिली के शव एक जगह पड़ा हुआ है।
इसके बाद वह शव एमजीएम लाए और एमजीएम में जगह नहीं थी तो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि परिजनों का कहना है कि उन्हें पता चला है कि महुआ शराब के अवैध विक्रय स्थल के पास मनोज यादव के साथ मारपीट हुई। परिजनों का कहना है कि वह उस महिला से पूछताछ करे जो शराब बेचती है। वह सारा राज जानती है।
बाद में पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया। इसके बाद शव फिर से पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। बताते हैं कि मनोज यादव ऑटो चलाता था। उसकी दो बेटी और एक बेटा है। मृतक के भांजे विकास यादव ने बताया कि गुरुवार को देर रात तक जब मनोज यादव घर नहीं लौटे। तो मामी सोनी देवी ने उसके नंबर पर फोन किया। फोन किसी महिला ने उठाया और बताया कि मनोज शराब पीने आया था। यहां किसी से विवाद हुआ और मारपीट हुई। मनोज का फोन यहीं छूट गया है। इसके बाद सभी मनोज की तलाश में निकले। सुबह पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें- न्यूसीताराम डेरा में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने खाना बनाने से इंकार करने पर अपनी पत्नी को मारपीट कर कर दिया जख्मी, एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज
Pingback : बुद्धिस्ट सोसाइटी में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई जा रही गौतम बुद्ध की जयंती, रक्तदान शिविर का
Pingback : भालूबासा में सुवर्ण वणिक समाज ने आयोजित की अपने कुलदेवी बागेश्वरी देवी की पूजा, पूर्व मुख्यमंत्
Pingback : साल 2025 में धूमधाम से मनाई जाएगी ओलचिकी लिपि की गोल्डन जुबली, 25000 आदिवासी कलाकार देंगे गीत संगीत की प
Pingback : मानगो में झामुमो नेता बाबर खान बोले- झारखंड में भी बजरंग दल पर लगे प्रतिबंध - News Bee
Pingback : मजदूरी कर अपने घर जा रहा है घाटशिला के लूटी गांव का ठेका मजदूर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में घायल,