जमशेदपुर : जुगसलाई में जुगसलाई थाने के पास सोमवार को नरभे राम हंसराज इंग्लिश स्कूल से छात्रों को लेकर जुगसलाई जा रही आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में आटो पर सवार तीन छात्र घायल हो गए। इनमें से दो छात्रों को मामूली चोट आई है। जबकि, एक छात्र की हालत ज्यादा खराब थी। उसे टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बाकी अन्य दो छात्रों को नजदीक के नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां मरहम पट्टी के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। तीनों घायल छात्रों का नाम अब्दुल कादिर, शमशाद अली और अरशद खान है। तीनों जुगसलाई के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें – जिला बार संघ ने बाराद्वारी स्थित कोर्ट परिसर के बार भवन में आयोजित किया सावन महोत्सव, हुई बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना
Auto accident of Narbhe Ram Hansraj English School in Jugsalai, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, three students injured, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई में नरभे राम हंसराज इंग्लिश स्कूल की ऑटो हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन छात्र घायल
Pingback : आंगनबाड़ी सेविकाओं को 8 महीने से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डीसी ऑफिस पर
Pingback : बागबेड़ा के सीपी टोला का रहने वाला किशोर घर से लापता, परिजनों को अपहरण का शक – News Bee