न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुलिस ने बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के पास छापामारी कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले बदमाशों में सिदगोड़ा के भुइयांडीह के नंद नगर का रहने वाला राजू प्रसाद, बिरसानगर के साधुडेरा का रहने वाला राहुल कुमार यादव, बर्मामाइंस के ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला जे राहुल और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कानू भट्टा का रहने वाला रोहित भुइयां है। मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसएसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक कारतूस और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जमशेदपुर में कुछ लोग किसी की हत्या करने के इरादे से घूम रहे हैं। उस पर एटीएस और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने लाल बाबा फाउंड्री के पास छापामारी की। टीम का नेतृत्व सिटी एसपी के विजय शंकर कर रहे थे। बदमाशों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है। यह पहले भी सिदगोड़ा और बिरसा नगर थाने से जेल भेजे जा चुके हैं। उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि यह बदमाश किस की हत्या करने आए थे। उन्होंने कहा कि एसएसपी ने कहा कि अभी यह बताना उचित नहीं होगा कि बदमाश किसकी हत्या करने के लिए आए थे। अभी मामले में तफ्तीश चल रही है। इन बदमाशों को पकड़ने वालों में थाना प्रभारी अजय कुमार के अलावा सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार, संतोष कुमार चौबे, संजय कुमार यादव, विनय पांडे, सरोज कुमार मिश्रा, संजय कुमार यादव, धीरज सिंह और मुनि कुमार आदि शामिल थे।
इसे भी पढ़ें- थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में मिले विकास नायक के शव पर हैं चोट के निशान, क्रिकेट खिलाड़ी था विकास
Pingback : कदमा में एक सिक्योरिटी गार्ड ने प्रेमिका के धोखा देने पर काट ली हाथ की नस, प्रेमिका ने गुलाब लेने स
Pingback : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से निकली विंटेज कार बाइक रैली, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने हरी झ