न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में शनिवार को होमगार्ड के जवानों ने मरीज के परिजन पर नशा करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाकर पीटा है। होमगार्ड के जवानों का कहना है कि यह व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है। उसका कोई परिजन एमजीएम अस्पताल में भर्ती है। यह व्यक्ति नशा खाकर पेड़ के नीचे लेटा हुआ था। इसको यहां से हटाया गया तो गाली गलौज करने लगा। महिलाओं को भी गाली गलौज की।इसके बाद इसे पीटा गया है और एमजीएम अस्पताल के बाहर कर दिया गया है। होमगार्ड की इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें किसी परिजन को पीटने का अधिकार है या नहीं।
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोर्ट में विधायक सरयू राय के खिलाफ किया मानहानि का केस + वीडियो
Pingback : जमशेदपुर के गायक अरुण कुमार बनर्जी की याद में माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ गीत संगीत का कार
Pingback : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शक्तिनगर में परसुडीह थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी पर घर में घुसकर महिल
Pingback : साकची में पुराना कोर्ट के पास से कांग्रेसी नेता शिबू सिंह व उनके परिवार के कब्जे से खाली कराया गय