Home > Crime > Arresting In Burmamains Firing : बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में दो गुटों के बीच संघर्ष के मामले में पांच युवक गिरफ्तार

Arresting In Burmamains Firing : बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में दो गुटों के बीच संघर्ष के मामले में पांच युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर : (Arresting In Burmamains Firing) बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में 4 मार्च की रात मोहम्मद अफजल और शाहरुख के परिजनों के बीच हुए संघर्ष के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संघर्ष में दोनों तरफ से गोलियां भी चली थीं। 6 लोग घायल हुए थे। गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शाहिद, शाहरुख, साजिद, गुलाम और लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। (Arresting In Burmamains Firing) 

इसे भी पढ़ें – Akhilesh Singh Gang : अखिलेश गैंग का जिलाबदर गुर्गा क्वार्टर में कर रहा था ऐश, ऐसे पुलिस ने दबोचा

Arresting In Burmamains Firing : किसके पास से क्या बरामद 

इनके पास से एक पिस्टल, सात कारतूस, एक चापड़, दो खोखा और एक पिलेट बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि शाहिद का आपराधिक इतिहास है। शाहिद के ऊपर बर्मामाइंस थाने में पांच केस दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

 

आधी रात को क्या हुआ था

Arresting In Burmamains Firing : बरामद हथियार

Arresting In Burmamains Firing : बरामद हथियार

4 मार्च को आधी रात के करीब यह बवाल हुआ था। आरोपी शाहरुख की बहन ने पुलिस को बताया था कि अफजल और शाहरुख के बीच पुरानी दुश्मनी है। घटना वाली रात अफजल दारू पीकर उनके घर के सामने आकर गाली गलौज कर रहा था। तभी शाहरुख पहुंचा और गाली देने से मना किया। तो अफजल पिस्तौल निकाल कर शाहरुख को गोली मारने लगा। तभी शाहरुख ने हाथ मारा तो उसका पिस्टल नीचे गिर गया। इसी बीच अफजल के एक साथी ने शाहरुख के पीठ में चाकू से वार कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर पिल पड़े थे। शाहरुख के किसी साथी ने अफजल के मुंह में गोली मार दी थी। अफजल को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती 6 घायलों को कस्टडी में ले लिया था। इन्हीं में से पांच घायलों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। अफजल का अभी इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद उसे भी जेल भेजा जाएगा। इस घटना के बाद से बस्ती में काफी तनाव फैला हुआ है।

You may also like
Jamshedpur Bolero Theft : एनएच 33 स्थित महिंद्रा शोरूम से कैसे उड़ा ले गए बोलेरो, चोरी की कहानी सुन दंग रह गई पुलिस+VDO
Jamshedpur Drowning News : बाबूडीह बस्ती के दो किशोर नहाने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबे, तलाश जारी
Jamshedpur Elephant Attack : धनचटानी गांव में हाथी का हमला, घर तहस-नहस
Jamshedpur KarniSena Leader Murder : करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की बालीगुमा में गोली मारकर हत्या, विरोध में एनएच जाम+ VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!