Home > Jamshedpur > पूर्वी सिंहभूम जिले के 24 वें डीसी के तौर पर अनन्य मित्तल ने लिया कार्यभार, बोले-कराएंगे निष्पक्ष चुनाव

पूर्वी सिंहभूम जिले के 24 वें डीसी के तौर पर अनन्य मित्तल ने लिया कार्यभार, बोले-कराएंगे निष्पक्ष चुनाव

जमशेदपुर: अनन्य मित्तल जमशेदपुर के 24 वें डीसी बनाए गए हैं। बुधवार को अनन्य मित्तल जमशेदपुर पहुंचे और साकची स्थिति डीसी ऑफिस में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि निष्पक्ष लोकसभा विधानसभा चुनाव संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा, सरकार की जो जनहित की योजनाएं हैं, उनका सही तरह से क्रियान्वयन हो। उनका लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे। इस पर भी वह काम करेंगे।

निर्वाचन का काम हो रहा था प्रभावित
निर्वाचन आयोग ने जमशेदपुर के पूर्व डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को निर्वाचन कार्य से अलग रखने का आदेश दिया है। इसीलिए जब-जब चुनाव होता है तो मंजूनाथ भजन्त्री को चुनाव प्रक्रिया से अलग रखा जाता है। आमतौर से जिले के डीसी ही जिला निर्वाचन अधिकारी होते हैं। लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले में निर्वाचन अधिकारी का काम डीसी मंजू नाथ भजन्त्री नहीं देख रहे थे। उनकी जगह डीडीसी मनीष कुमार को जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार दिया गया था। इसी के चलते डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को पूर्वी सिंहभूमि के डीसी पद से हटाया गया है। ताकि जो नया डीसी आए वह निर्वाचन का काम भी देख सके। डीसी मंजू नाथ भजन्त्री पहले भी मधुपुर उपचुनाव में डीसी के पद से हटा दिए गए थे। बाद में उन्हें फिर डीसी बनाया गया था।
बीके हालदार थे पूर्वी सिंहभूम के पहले डीसी
पूर्वी सिंहभूम जिला बनने के बाद बीके हालदार यहां के पहले डीसी थे। उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के डीसी पद का कार्यभार 16 जनवरी साल 1990 में संभाला था। वह 21 अगस्त साल 1991 तक डीसी रहे थे। उनके बाद यहां डॉक्टर गोरेलाल यादव को तैनात किया गया था।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!