जमशेदपुर: बांग्लादेश में आदिवासियों पर जुल्म हो रहा है। ऐसा आरोप भाजपा की अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने लगाया है। मोर्चा के पदाधिकारी शनिवार को साकच में डीसी ऑफिस पहुंचे और यहां प्रदर्शन करने के बाद डीसी अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित है। इसमें मांग की गई है कि सरकार बांग्लादेश में आदिवासियों पर हो रहे जुल्म रोके।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में प्राउटिस्ट यूनिवर्सल संस्था ने किया प्रदर्शन
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में साकची के डीसी ऑफिस पर प्राउटिस्ट यूनिवर्सल नामक संस्था ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शनिवार को किया गया। संस्था के जिम्मेदारों ने डीसी अनन्य मित्तल को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें मांग की गई है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।