मानगो में आयोजित हुआ कांग्रेसका कार्यकर्ता सम्मेलन, कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के रोड नंबर 5 में ग्रीन सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित किया। सम्मेलन में कई कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस के नेता मोहम्मद अख्तर ने किया था। इस सम्मेलन में कांग्रेस के नेता मोहम्मद अख्तर के अलावा शाकिर खान, रियाज खान, शाहनवाज खान आदि मौजूद थे। कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे सेलिब्रेशन हॉल को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम की सीट भाजपा अपनी परंपरागत सीट मानती थी। लेकिन, जनता के सहयोग से उन्होंने इस सीट को भाजपा से छीन लिया। उन्होंने कहा कि मानगो इलाके में हो रहे विकास को देखकर विपक्षी नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। लोग फ्लाईओवर पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन, अब फ्लाईओवर का काम शुरू होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि हर हाल में 6 महीने के अंदर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
मानगो में बिछ रहा सड़कों का जाल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने जब कहा था कि वह मानगो को सर्किट हाउस एरिया जैसा बना देंगे तो विपक्षी हंसी उड़ा रहे थे। लेकिन आज मानगो की गली गली में सड़कें बन रही हैं। पैवर्स ब्लॉक बिछाया जा रहा है। रोड नंबर 13 और 14 में तारकोल की सड़क बनाई गई है। कई पुल पुलिया बन रही है। करीम सिटी कॉलेज के सामने बेहतरीन आरसीसी सड़क बनी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह मानगो के लिए 3 बड़े अस्पताल लाए हैं। इन अस्पतालों के लिए जमीन चिन्हित की जा रही है। जमीन मिलते ही अस्पतालों का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल का कायापलट अभी ही हो गया है। अब अस्पताल में इलाज की भी गुणवत्ता ठीक की जा रही है। जल्दी वहां भव्य एमजीएम अस्पताल नजर आएगा। उन्होंने कहा कि मानगो समेत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी मदरसों को भी आधुनिक बनाना है। इन मदरसों में कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। सभी मदरसों को कंप्यूटर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले ओल्ड पुरुलिया और रोड न्यू पुरुलिया रोड की क्या हालत थी। उन्होंने इन दोनों सड़कों को पहले भी बनवाया था और फिर इनको नए सिरे से ठीक कराया गया है।
अब हर खंभे में लगेगी स्ट्रीट लाइट, जगमग होगा मानगो
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी न्यू पुरुलिया रोड पर एक खंभे को छोड़कर दूसरे खंभे पर लाइट लगाई गई है। लेकिन, उन्होंने मानगो नगर निगम को निर्देश दिया है कि मुख्य सड़क के सभी खंभों पर लाइट लगाई जाए। ताकि, सड़क पूरी तरह जगमग रहे। उन्होंने कहा कि डिमना रोड के बीच के हिस्से को उन्होंने पार्क के रूप में परिवर्तित कर दिया और वहां ओपन जिम भी खोला गया है। लोग वहां टहल सकते हैं। उन्होंने एक नेता पर निशाना साधते हुए कहा की बन्ना गुप्ता अपने इलाके में विकास कार्य कर रहे हैं लेकिन दर्द उनको हो रहा है।
जब जकरिया साहब ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब मेयर का चुनाव होने की चर्चा चल रही थी तो कुछ लोगों ने कहा कि मेयर मुस्लिम होना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जकरिया साहब से बात की और कहा कि आप ही चुनाव लड़ें। हम सब सपोर्ट करेंगे। तो जकरिया साहब ने मना कर दिया कि नहीं वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब क्या मानगो की कमान भूमाफिया को दे दी जाए जो मेयर बनने के बाद गरीबों का घर कब्जा करते फिरे। उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी साफ हो रही है तो विपक्ष के लोग परेशान हो रहे हैं।
घंटी जली तो हाहाकार, दंगे में दुकानें जला दीं उसका क्या
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब मेयर के चुनाव की चर्चा हो रही थी तो हर तरफ से उम्मीदवार निकल रहे थे। अब सभी गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एक नेता के घर में पुलिस पहुंच गई तो हर तरफ हाहाकार मच गया कि घंटी जल गई। मंत्री ने कहा कि जब दंगा हो रहा था और उसमें गरीबों की दुकान जला दी गई तो उन गरीबों का क्या हुआ।
All madrassas of Mango will become modern by being equipped with computers, health minister announced to start construction of flyover in 6 months, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, एमजीएम में भर्ती, कंप्यूटर से लैस होकर आधुनिक बनेंगे मानगो के सभी मदरसे, जमशेदपुर न्यूज़, स्वास्थ्य मंत्री ने किया 6 महीने में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कराने का ऐलान