जमशेदपुर : अखिल झारखंड छात्र संघ ने जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में सीबीआई से जांच करने की मांग उठाई है। इस संबंध में डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है। अखिल झारखंड छात्र संघ के कार्यकर्ता साकच से डीसी ऑफिस पहुंचे। डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में आए छात्रों ने डीसी ऑफिस में ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। गौरतलब है कि मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए एसआईटी बनाई है। लेकिन आजसू पार्टी के सहयोगी संगठन अखिल झारखंड छात्र संघ मोर्चा को राज्य सरकार की एसआईटी पर भरोसा नहीं है। आजसू पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन है। केंद्र में भाजपा की सरकार है। सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन काम करती है। इसीलिए, सीबीआई से जांच कराने की मांग की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा रही है। अगर, इसी तरह राज्य सरकार और केंद्र सरकार की एजेंसियों से भरोसा उठता गया तो फिर आखिर जांच कौन करेगा। अगर राज्य में झामुमो की सरकार है तो झामुमो सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी पर आजसू को भरोसा नहीं है। इसी तरह भाजपा शासित केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली सीबीआई पर झामुमो और अन्य विपक्षी दल भरोसा नहीं कर रहे हैं।
-in-sakchi-jamshedpur, All Jharkhand Students Union raised demand for investigation by CBI in JSSC CGL paper leak case, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, submitted memorandum to DC, अखिल झारखंड छात्र संघ ने जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में सीबीआई से जांच करने की उठाई मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन