असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिश्वा शर्मा ने शाहरुख खान को दिलाया भरोसा
न्यूज़ बी रिपोर्टर : पठान की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वशर्मा से बात की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने बताया कि शाहरूख खान ने उनसे गुवाहाटी की घटना को लेकर चिंता जताई। इस पर असम के मुख्यमंत्री ने शाहरुख खान को भरोसा दिलाया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की ड्यूटी है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होने पाए। गौरतलब है कि पठान की रिलीज से पहले गुवाहाटी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक थिएटर में उत्पात मचाया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़ दिए थे और इन को आग लगा दी थी। यह उस थिएटर की घटना है जहां पठान फिल्म की स्क्रीनिंग होनी थी। यह थिएटर गुवाहाटी के नरेंगी इलाके में है।
ये भी पढ़ें – पिथौरागढ़ में आया भूकंप, लोगों ने महसूस किए झटके
Pingback : क्रिप्टो करेंसी के गिरने के बाद एक और कंपनी हुई दिवालिया, करेंसी का गिरना तेजी से जारी - News Bee
Pingback : दुनिया भर की 7700 स्क्रीन पर शाहरुख खान की 'पठान' की धमाकेदार रिलीज - News Bee