Home > Entertainment > पठान की स्क्रीनिंग के दौरान असम में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री से की बात

पठान की स्क्रीनिंग के दौरान असम में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री से की बात

असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिश्वा शर्मा ने शाहरुख खान को दिलाया भरोसा
न्यूज़ बी रिपोर्टर :
पठान की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुए बवाल के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वशर्मा से बात की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने बताया कि शाहरूख खान ने उनसे गुवाहाटी की घटना को लेकर चिंता जताई। इस पर असम के मुख्यमंत्री ने शाहरुख खान को भरोसा दिलाया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की ड्यूटी है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होने पाए। गौरतलब है कि पठान की रिलीज से पहले गुवाहाटी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक थिएटर में उत्पात मचाया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़ दिए थे और इन को आग लगा दी थी। यह उस थिएटर की घटना है जहां पठान फिल्म की स्क्रीनिंग होनी थी। यह थिएटर गुवाहाटी के नरेंगी इलाके में है।
ये भी पढ़ेंपिथौरागढ़ में आया भूकंप, लोगों ने महसूस किए झटके

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!