न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुरानी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा यानी झाविमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिष्टुपुर के मोदी पार्क में रविवार को बच्चे लाल भगत के नेतृत्व में बैठक की है। इस बैठक में इस बात पर मंथन किया गया कि सभी कार्यकर्ता और नेता किसी दल का दामन थाम लें। हालांकि अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि किस पार्टी का दामन थामा जाए। यह बैठक जन चिंतन कार्यकर्ता मैराथन बैठक के नाम से की गई है। गौरतलब है कि झाविमो पार्टी का इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में विलय कर दिया था। लेकिन यह नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल नहीं हुए थे। अब उन्होंने किसी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। गौरतलब है कि बच्चे लाल भगत पिछले साल अगस्त में जेल भेजे गए थे। उन्हें सीओ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। बच्चे लाल भगत टेल्को में टाटा यूएसआईएल द्वारा बनाए जा रहे पार्क निर्माण का विरोध कर रहे थे। वह एक बिल्डर की जमीन बचाने को लेकर पाक का विरोध कर रहे थे। अब वह जेल से छूट कर आए हैं और किसी पार्टी में शामिल होकर अपना राजनीतिक रसूख बनाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें – सोनारी के निर्मल नगर में रहने वाले ड्राइवर की पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या, घर पर अकेले ही रहता था ड्राइवर