न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : लायर्स डिफेंस की जमशेदपुर कोर्ट में सोमवार को आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर मंथन किया गया। अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं के संघ के बीच 28 या 29 जनवरी को एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाए। यह भी तय हुआ कि 5 फरवरी को लायर्स डिफेंस की पूरी टीम वनभोज का आयोजन करेगी।
यह भी पढें – नेपाल में हुई विमान दुर्घटना में अब तक 67 शव हुए हैं बरामद, रन वे बदलने से हुआ हादसा
गठित होगी लाइफ डिफेंस लीगल टीम
इस वनभोज में लायंस डिफेंस लीगल टीम का गठन होगा। इसमें अधिवक्ताओं के सर्वांगीण विकास और आगामी न्यायिक परीक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए टीम अपना योगदान देगी। लायंस डिफेंस के संरक्षक संजय कुमार पांडेय इसमें अपना योगदान देंगे। अधिवक्ताओं को उनकी प्रैक्टिस मजबूत बनाने के भी टिप्स दिए जाएंगे। अधिवक्ता संजय कुमार पांडे झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता होने के साथ ही जुडिशल एकेडमी काउंसिल के शिक्षक भी हैं। इस बैठक में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, नवीन, प्रकाश, संजीव कुमार झा, रविंद्र कुमार, सुनील मोहंती, संजय द्विवेदी, सिकंदर कुमार, नीरज कुमार, सुशील शर्मा, योगेश शर्मा, विवेक कुमार आदि मौजूद थे। अधिवक्ताओं ने बताया कि सभी अधिवक्ता न्यायिक फीस घटाने को लेकर 6 जनवरी से 13 जनवरी तक हड़ताल में थे और अब सभी अधिवक्ता काम पर वापस आ गए हैं।