जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाने में दर्ज केस में जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता श्रीराम दुबे को मंगलवार को जमानत मिल गई है। उनकी जमानत याचिका पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सुनवाई की और उनको जमानत दी। अधिवक्ता श्री राम दुबे को जमानत मिलने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी की लहर फैल गई। जमानत याचिका पर अधिवक्ता आरएन उपाध्याय ने बहस की थी और इस मौके पर राज्य बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार तिवारी भी मौजूद थे। इसके अलावा अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दुबे, रमन ओझा, संजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार द्विवेदी, राजन कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, आनंद झा और अधिवक्ता पुष्पा कुमारी समेत अन्य महिला अधिवक्ता वहां मौजूद थीं। यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि जमानत मिलते ही सभी अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिवक्ताओं ने एकता का परिचय देते हुए कहा कि अब अधिवक्ताओं को एकजुट होने की जरूरत है और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम के लिए सभी को मिलकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। गौरतलब है कि अधिवक्ता श्री राम दुबे पर बिष्टुपुर में एक वेंडर ने मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
इसे भी पढ़ें – सिदगोड़ा थाना पुलिस ने ऑक्सीजन कॉलोनी स्थित एक दुकान पर छापामारी कर बरामद किया गंजा, दुकानदार गिरफ्तार सप्लायर फरार
Pingback : रंगदारी नहीं देने पर सोनारी के मरारपाड़ा में स्क्रैप कारोबारी पर के घर और कर पर फायरिंग, सीसीटीवी
Pingback : टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार से शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन, बिष्टुपुर में सांसद कार्