न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में नियम विरुद्ध ब्लॉक क्लोजर लिया जा रहा है। टाटा वर्कर्स यूनियन टेल्को वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि हर्षवर्धन और आकाश दुबे ने मंगलवार को इस संबंध में मंगलवार को उप मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा से मुलाकात की। मनीष कुमार सिन्हा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि गलत तरीके से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के साथ समझौता कर ब्लॉक क्लोजर लिया जा रहा है। ये उचित नहीं है। इसी तरह टाटा मोटर्स के मजदूरों के वेतन से मेडिकल सपोर्ट स्कीम के नाम पर हर महीने ₹500 की कटौती की जा रही है, जो गलत है। दोनों मामले की जांच का आश्वासन मिला है।
इसे भी पढ़ें- मरीज को ऑक्सीजन की जगह भाप लगाने का टेक्नीशियन पर आरोप, परिजनों ने मरीज की मौत के बाद साकची में MGM अस्पताल में किया हंगामा
Action will be taken regarding illegal block closure and pay cut in Tata Motors, Deputy Chief Factory Inspector assures, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा मोटर्स में नियम विरुद्ध ब्लॉक क्लोजर लेने और वेतन कटौती के बारे में होगी कार्रवाई