न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस पर बाइक जलाने के आरोपी बंटी लोधी ने लाठी से पिटाई का आरोप लगाया है। बुधवार की सुबह बंटी लोधी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया और यहां उसका इलाज चल रहा है। बंटी के भाई विनोद ने बताया कि वह अपने भाई को लेकर एमजीएम अस्पताल आया। उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सुनील वर्मा की बाइक 8 जनवरी की देर रात जल गई थी। इसी मामले में बागबेड़ा पुलिस मंगलवार की देर रात लगभग 1:00 बजे उसके घर पर पहुंची और बंटी लोधी को घर से निकाल कर लाठियों से पीटना शुरू किया।
इसे भी पढ़ें – उत्पाद विभाग की टीम ने परसुडीह के सरजामदा व डुमकागोड़ा में की छापामारी, भारी मात्रा में पकड़ी विदेशी व महुआ शराब
बंटी के एक पैर में प्लेट लगी हुई है। पुलिस की मारपीट के बाद बंटी के पैर में भी तकलीफ बढ़ गई है। विनोद का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट के बाद बंटी को छोड़ दिया। अब उसके पैर में दर्द शुरू हो गया है।