न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 के किनारे एक युवक आदि मिश्रा अपने साथियों के साथ पिस्टल लेकर जमीन की घेराबंदी कराने गया था। वहां विवाद हो गया। विवाद के बाद ग्रामीणों ने आदि मिश्रा को पकड़कर पीट दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछा जा रहा है कि उसे पिस्टल कहां से मिला। घटना बुधवार की है। बताते हैं कि जमीन की घेराबंदी के लिए कई युवक वहां पहुंचे थे। ग्रामीणों ने सभी को खदेड़ दिया और इस दौरान एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है।
इसे भी पढ़ें – गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खकड़ीपाड़ा एसडी स्कूल के पास बदमाशों ने युवक को मारी गोली, टाटा मोटर्स हास्पिटल में भर्ती
A young man came to siege the land on NH-33 of MGM police station area with a pistol, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, one was caught and beaten by the villagers and handed over to the police, एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा पुलिस को सौंपा, एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर पिस्टल लेकर जमीन की घेराबंदी कराने पहुंचे युवक, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : गोविंदपुर के प्रकाश नगर के रहने वाले दुकानदार से बारीडीह में मांगी गई ₹100000 की रंगदारी, प्राथमिकी द