जमशेदपुर : साकची के एमजीएम अस्पताल में बच्चों को जन्म देने वाली एक महिला की रविवार को मौत हो गई। साकची के नेहरू कॉलोनी के रहने वाले ललन शर्मा की पत्नी मालती देवी की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि रविवार को नर्स ने मालती देवी को इंजेक्शन लगाया। इसी के बाद उसकी मौत हो गई। वह बेड से नहीं उठी। परिजनों ने बताया कि मालती देवी को पिछले सोमवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है। मामले की जांच की जाए और डॉक्टर पर कार्रवाई हो। गौरतलब है कि साल में दर्जनों घटनाएं ऐसी होती हैं, जिसमें परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं। कई मामलों में एपआईआर तक हो चुका है। लेकिन, आज तक किसी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें – विश्व सफाई दिवस पर भी लौह नगरी में फैले कचरे के ढेर, डेंगू के प्रकोप के बीच भी सफाई में बरती जा रही कोताही