न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : दिल्ली के एयरपोर्ट पर दुबई से लौटे गुजरात के एक आभूषण कारोबारी के पास से जैकेट एंड कंपनी की हीरे से जड़ी एक घड़ी बरामद हुई है। इस घड़ी को देख कस्टम विभाग के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस घड़ी की कीमत 27 करोड़ 9 लाख रुपए है। आरोपी आभूषण कारोबारी के पास से कुल 7 घड़ियां, एक ब्रेसलेट और एक आईफोन बरामद हुआ है। बरामद सामान की कुल कीमत 28 करोड़ 6 लाख रुपए बताई जा रही है। अब कस्टम विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह घड़ियां किसके कहने पर और किसके लिए लाया था। आरोपी कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कारोबारी ने दिल्ली के फाइव स्टार होटल में कमरा बुक किया था।