न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सीपी टोला में बुधवार को एक युवती प्रिया लोहार अंधेरे की वजह से कुएं में गिर गई थी। कुएं में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी, तो परिजन मौके पर पहुंचे और युवती को किसी तरह से निकाला गया। उसे फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल में डाक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया और देखते ही उसे एमजीएम अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन युवती को लेकर एमजीएम अस्पताल आए। परिजनों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल में भी काफी देर तक किशोरी का इलाज शुरू नहीं किया गया। एमजीएम अस्पताल में बोला गया कि पहले पर्चा बनवाओ। तब जाकर इलाज शुरू होगा। परिजनों ने बताया कि पर्चा बनने में काफी देर लगी। पर्चा देखने के बाद इमरजेंसी में मौजूद जूनियर डॉक्टर युवती को देखने पहुंचे। वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि युवती को क्या हुआ है। डॉक्टर कुछ इलाज शुरू कर पाते इससे पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि अगर एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में फौरन ही किशोरी का इलाज शुरू कर दिया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। परिजनों का कहना है कि इमरजेंसी में सीनियर डाक्टरों की तैनाती होनी चाहिए। क्योंकि यहां काफी गंभीर मरीज आते हैं। इसके बावजूद जूनियर डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। परिजन बताते हैं कि जब उन्होंने ने डॉक्टर से पूछा कि युवती का क्या हुआ। वह क्यों मर गई। तो डॉक्टरों ने बताया कि उनकी अभी नई नई तैनाती हुई है। इसलिए, वह नहीं समझ पाए। परिजनों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल प्रबंधन पूरे मामले की जांच कराए और इमरजेंसी में सीनियर डॉक्टरों की तैनाती की जाए।
A teen girl dropped in a well, Died due to carelessness of Doctors, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम अस्पताल में घोषित किया मृत, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर: बागबेड़ा के सीपी टोला में कुआं में गिर गई थी किशोरी, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
Pingback : 25 दिन से बेड पर लेट कर ऑपरेशन का इंतजार कर रही थी महिला, नर्स के बताए लोगों से परिजनों ने प्लेट नहीं