न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के राणा प्रताप गोल चक्कर के पास सोमवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि कार चालक दारू के नशे में था। लोगों ने कार चालक को पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है। इस सड़क हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसे भी पढ़ें-कपाली के डांगोंडीह की किशोरी के साथ आजाद नगर के युवक ने किया रेप गिरफ्तार